भदादा व जाट रिमांड पर, चार और नामचीन लोगों की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

भदादा व जाट रिमांड पर, चार और नामचीन लोगों की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ऑनलाईन वेबसाईट पर सटटे की आईडी बनाकर खाईवाली करने के मामले में पकड़े गये तीन आरोपितों को सदर थाना पुलिस ने आज अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच, पुलिस की तीन टीमें इस मामले में नामचीन चार और लोगों के पीछे लगकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

सदर थाना प्रभारी कैलाशचंद्र विश्नौई ने बताया कि दो युवकों के अलग अलग स्थानो पर अपने मोबाईल फोन में ऑनलाईन वेबसाईट पर क्रिकेट मैचो पर सटटा लगाने के लिये आईडी बनाकर खाईवाली करते घुमने की सूचना साईबर सैल व डीएसटी से सदर थाना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस टीम ने हरणीकलां निवासी विनोद चौधरी 30 पुत्र बद्री लाल जाट को पकड़ा और उसके मोबाईल फोन का विश्लेषण करते हुये पाया कि मोबाईल फोन में किक्रेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 65 लाख रुपये की सटटे की खाईवाली की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित विनोद को गिरफ्तार कर 23 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया था। वहीं एक अन्य कार्रवाई के तहत हनुमान मार्ग आजाद नगर निवासी गोपाल दास धिरवानी उर्फ गोपी सिंन्धी 35 पुत्र प्रेमचंन्द धिरवानी सिन्धी को गिरफ्तार किया गया।गोपाल दास से पूछताछ कर उसके मोबाइल का विश्लेष्ण किया तो फोन में क्रिकेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 25 लाख रुपये की सटटे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी विश्नौई ने बताया कि पकड़े गये आरोपित विनोद चौधरी से अनुसंधान कर अपराध में संलिप्त अन्य आरोपित भदादा मोहल्ल निवासी मनीष 49 पुत्र श्यामलाल भदादा, आसजी का बाग, बड़ला चौराहा निवासी दीपक भदादा 45 पुत्र सत्यनारायण भदादा, हलेड़ निवासी भगवती लाल जाट 35 पुत्र बलदेव जाट को गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित दीपक, मनीष व भगवतीलाल को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। तीनों से पूछताछ जारी है। इसके अलावा इसी मामले में चार अन्य नामचीन लोगों की पुलिस को तलाश है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है, जो संभावित स्थानों पर दबिशें दे रही है। ये टीमें भीलवाड़ा के साथ ही जिले से बाहर भेजी गई है।

Next Story