मोदी से भजन लाल की मुलाक़ात ने दिया मंत्रिमंडल में बदलाव की हलचल को बल ,: बुध को बैठक , सबकी नजर

बुध को  बैठक , सबकी नजर
X

जयपुर /दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सीएम के दिल्ली दौरे से लौटते ही बुधवार तीन दिसंबर को अचानक बुलाई गई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद बैठक ने राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता और अटकलें बढ़ा दी हैं।

सूत्र बताते हैं कि पीएम और सीएम के बीच दो बड़े विषयों पर लंबी बातचीत हुई। पहला विषय था दस दिसंबर को जयपुर में होने वाला प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इस पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण दिया है। यह आयोजन जेईसीसी सभागार में होगा। दुनियाभर में बसे राजस्थानियों को एक मंच पर लाना और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। पिछले साल राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री ने ही किया था।

दूसरा और ज्यादा चर्चित मुद्दा था संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री के सामने बदलाव का पूरा खाका रखकर आए हैं। माना जा रहा है कि संकेत मिलते ही मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जा सकता है। सत्ताधारी भाजपा के अंदर भी दो साल से लंबित विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कई नेताओं के चेहरे अपडेट होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहले ही अपनी नई टीम घोषित कर चुके हैं, अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संगठन व सरकार में एडजस्ट करने की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।

इसी बीच, मुख्यमंत्री का पांच दिनों में यह दूसरा दिल्ली दौरा था। कुछ दिन पहले उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की थी। सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर प्रस्तावित बाड़मेर रिफाइनरी का उद्घाटन फिलहाल आगे बढ़ चुका है। दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार भी मुख्यमंत्री के दिल्ली लौटते ही प्रदेश में मुख्य सचिव स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला था।

अब जब दिल्ली मुलाकात, कैबिनेट बैठक, मंत्रिपरिषद की मीटिंग और लंबित राजनीतिक नियुक्तियां एक ही लाइन में खड़ी नजर आ रही हैं, तो माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान की सियासत और ज्यादा रोमांचक मोड़ ले सकती है।


Next Story