भीलवाड़ा-: रंगों के त्यौंहार पर दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष- एक की मौत, 4 घायल

रंगों के त्यौंहार पर दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष- एक की मौत, 4 घायल
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। रंगों के त्यौंहार होली पर अफीम की खेती में हिस्से को लेकर दो भाइयों के परिवार में हुये खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। युवक ने उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना जिले के दलपुरा गांव में हुई। शक्करगढ़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर लिये। साथ ही हत्या के मामले में मृतक के दो चचेरे भाइयों को डिटेन कर लिया है। दोनों से तफ्तीश की जा रही है।

शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बीएचएन को बताया कि दलपुरा निवासी मांगीलाल गुर्जर के नाम पर अफीम का पट्टा था। मांगी लाल की मौत हो चुकी। इसके चलते यह पट्टा मांगी लाल के बेटे देवकरण के नाम पर आ गया। देवकरण का एक और भाई लाखाराम गुर्जर है। दोनों भाई दो-चार साल से अफीम की साथ मिलकर कर रहे थे। करीब एक साल से दोनों भाइयों के बीच बिगाड़ हो गई तो देवकरण ने लाखाराम को हिस्सा नहीं दिया। इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद बना हुआ था।

डोडे पर चीरा लगाने से रोका तो हुआ संघर्ष

होली के मौके पर 13 मार्च की सुबह लाखाराम, उसके दो बेटे रामअवतार व रघुनाथ, देवकरण के अफीम के खेत पर पहुंचे। जहां देवकरण के बेटे सीताराम व शिवराज अफीम डोडों पर चीरा लगा रहे थे, जिन्हें लाखराम व उसके बेटों ने चीरा लगाने से यह कहते हुये रोक दिया कि इसमें उनका भी आधा हिस्सा है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बोलचाल के बाद लाठियां चल गई।

दोनों पक्षों के 5 लोग घायल, एक ने उदयपुर में तोड़ा दम

खेत पर हुये खूनी संघर्ष में एक पक्ष से लाखाराम गुर्जर, इसके बेटे रामअवतार व रघुनाथ, जबकि दूसरे पक्ष से शिवराज व सीताराम पुत्र देवकरण गुर्जर घायल हो गये। इन सभी घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां रामअवतार के सिर में गंभीर चोट होने से उसे उदयपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बीती रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रामअवतार के शव को शनिवार शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

क्रॉस केस दर्ज, हत्या के दो आरोपित डिटेन

खूनी संघर्ष को लेकर शक्करगढ़ पुलिस ने सीताराम पुत्र देवकरण व दूसरे पक्ष के लाखाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर परस्पर केस दर्ज कर लिये। साथ ही पुलिस ने लाखाराम की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में दूसरे पक्ष के सीताराम व शिवराज पुत्र देवकरण को डिटेन कर लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Next Story