Live

लव जेहाद: हिंदू महिलाओं पर अत्याचार विरोध में भीलवाड़ा पूरी तरह बंद, पुलिस अलर्ट, श्री गेस्ट हाउस से आक्रोश रैली सूचना केंद्र पहुंची

X


भीलवाड़ा । संतों के नेतृत्व में हिंदू समाज की बेटियों को विधर्मियों से बचाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए आज भीलवाड़ा पूरी तरह बंद है सांगानेर, पुर के बाजार भी बंद हे। 11 बजे तक मेडिकल सेवाएं भी बंद रही और बजंरगी चोराहें पर आक्रोश सभा होगी जिसमे अगले कदम की घोषणा हो सकती हैै। बंद को देखते हुए लिस काफी सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी रखी जा रही हे । इसी मुद्दे को लेकर रायपुर और राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में भी सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है।

संतों ने बताया कि पिछले एक महीने में प्रदेश में बिजयनगर व भीलवाड़ा समेत कई जगहों पर समाज विशेष के युवकों ने हिंदू समाज की बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में भीलवाड़ा में भी ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें ब्लैकमेलिंग, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के मामले सामने आए।


बजंरगी चौराहे पर होगी आक्रोश सभा

भीलवाड़ा में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर आज भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है। जत्थे 8:30 सुबह से नीलकंठ महादेव,दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट,सांगानेर टेंपो स्टैंड खेड़ा खुट मंदिर,सुभाष नगर छोटी पुलिया,मालोला चौराहा,कुंभा सर्किल,चंद्रशेखर आजाद नगर,पांसल चौराहा से बंद करवाते हुए श्री गेस्ट हाउस चौराहा पर दोपहर 11:30 पहुंचे वहां से दूधाधारी मंदिर,बड़ा मंदिर,भीमगंज थाना,गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, होकर मशीनरी मार्केट,आजाद चौक होते हुए बजरंगी चौराहा दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे जहां विशाल आक्रोश सभा होगी । बन्द को लेकर शहर के सभी संगठन के एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया । बंद को लेकर मेडिकल,कृषि मंडी,फेक्ट्री,बार एसोसिएशनव सभी व्यापारी एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया। मजदूरों ने भी अपना कार्य का बहिष्कार करने का आश्वासन दिया। बंद को लेकर शहर में सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है। बंद को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।

LIVE


सांगानेर बंद का नजारा

सांगानेर बंद का नजारा



Live Updates

  • 10 March 2025 11:43 AM IST

    श्री गेस्ट हाउस चौराहे  से रवाना इसके बाद दूधाधारी गोपाल मंदिर से रैली की शुरुआत होगी, जो बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा जाएगी। यहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा, 

  • 10 March 2025 10:56 AM IST

    भीलवाड़ा की घटनाओ के विरोध में जमा लोग

    प्रह्लाद teli

  • 10 March 2025 10:04 AM IST

     पुलिस  निगरानी रखते हुए 

  • 10 March 2025 10:02 AM IST

    भीलवाड़ा के बंद बाजार 

  • 10 March 2025 9:46 AM IST

     भीलवाड़ा  बंद  एक नजर 

  • 10 March 2025 9:39 AM IST

    पुर क्षेत्र में जुटते लोग pnkaj

  • 10 March 2025 9:17 AM IST

    कीर खेड़ा सिंदरी के बालाजी बद

  • 10 March 2025 9:13 AM IST

    भीलवाड़ा में पुलिस चौकस 

Next Story