भीलवाड़ा: नगर विकास न्यास की आवासीय योजना को मिले 92 हजार आवेदन, अब दस्तावेज जांच और लॉटरी की तैयारी

भीलवाड़ा।
नगर विकास न्यास की नई आवासीय भूखंड योजना में रिकॉर्ड 92,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से जहां एक ओर आवास की जरूरतें स्पष्ट हुई हैं, वहीं दूसरी ओर न्यास को आवेदन पत्रों की बिक्री से 18 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है। अब न्यास ने इन आवेदनों की पात्रता जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच के लिए विशेष टीम
न्यास द्वारा सभागार में विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रत्येक आवेदन की सक्रियता से जांच कर रही है। दस्तावेजों की पूरी छंटाई कर पात्रता जांची जाएगी। जिन आवेदनों में मांग के अनुरूप दस्तावेज अधूरे या गलत पाए जाएंगे, उन्हें निरस्त किया जाएगा।
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि सभी आवेदनों का डाटा कंप्यूटर में ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। यह कार्य अगस्त के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर के प्रथम सप्ताह से पहले ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया पूरी करने की योजना है।
अधिशासी अभियंताओं को सौंपे गए कार्य क्षेत्र
नगर विकास न्यास में अधिशासी अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में एक बार फिर बदलाव किया गया है। तीन जोनों में इन अभियंताओं की जिम्मेदारियां इस प्रकार तय की गई हैं:
रविश श्रीवास्तव (जोन-2):
गंगापुर चौराहे से अजमेर रेलवे लाइन के पश्चिम और
गंगापुर चौराहे से उदयपुर रोड के दायीं ओर के बीच का समस्त योजना एवं गैर योजना क्षेत्र।
रामप्रसाद जाट (जोन-3):
अजमेर चौराहे से अजमेर रेलवे लाइन के पूर्व और
कोटा रोड के बायीं ओर के मध्य का सम्पूर्ण योजना और गैर योजना क्षेत्र,
न्यास कार्यालय भवन क्षेत्र।
कृष्णगोपाल नागर:
अजमेर चौराहे से कोटा रोड के दायीं ओर और
अजमेर चौराहे से चित्तौड़ रेलवे लाइन के पूर्व का संपूर्ण क्षेत्र,
कलक्ट्रेट से संबंधित कार्य।
पारदर्शिता और तकनीक का सहारा
यह पहली बार है जब भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने इतने बड़े पैमाने पर आवेदन प्राप्त किए हैं और पूरा डाटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता, समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है।