भीलवाड़ा -: पति-पत्नी पर हमला कर तोड़े हाथ-पैर, महिला से किया गैंगरेप, सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पति-पत्नी पर हमला कर तोड़े हाथ-पैर, महिला से किया गैंगरेप, सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन । रात के वक्त झोंपड़ी में घुसे लाठियों, तलवार व सरियों से लैस सात लोगों ने एक दंपती के साथ न केवल मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिये, बल्कि महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप भी किया। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि महिला व उसका पतिरात अपनी झोंपड़ी में थे। इसी दौरान सात लोग वहां आये, जो तलवार, सरियों व लाठियों से लैस थे। इन लोगों ने आते ही महिला के पति पर हमला कर उसका एक हाथ और पैर तोड़ दिया। बीच-बचाव में आई पत्नी के साथ भी इन लोगों ने गंभीर मारपीट की, जिससे उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद ये सभी आरोपित भाग छूटे। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दंपती को जिला अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार को इस महिला की शिकायत पर मंगरोप पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला ने शिकायत में कान्हा सहित सात लोगों को नामजद किया है।

Next Story