भीलवाडा अमृत स्टेशन बनने की ओर अग्रसर , काम तीव्र गति से जारी
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन बनने की ओर अग्रसर है। इसे लेकर काम तेज गति से चल रहा है। बता दें कि अमृत स्टेशन योजना के तहत 16 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का स्वरुप बदला जा रहा है। इंजीयिरिंग विभाग की निगरानी में वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग से संबंधित अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के निर्देशन में किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अजमेर बीसीएस चौधरी के मुताबिक, अमृत स्टेशन योजना के तहत भीलवाड़ा स्टेशन पर 15.71 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य किए जा रहे है ।योजना के अंतर्गत स्टेशन पर सेकंड एंट्री बिल्डिंग का काम पूरा कर रिजर्वेशन व बुकिंग ऑफिस शुरू कर दी गई। साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जा रहा है, जिसमें अभी ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पार्सल ऑफिस और डोरमेट्री में फिनिशिंग का कार्य जारी है। लाइट व पाइप फिटिंग का वर्क किया जा रहा है । मुख्य स्टेशन बिल्डिंग के सर्कुलेटिंग एरिया को डेवेलप करने कार्य भी जारी है। रेलवे क्वार्टर व फुट ओवरब्रिज का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
योजना के तहत यह कार्य किये जाने हैं
पार्सल कार्यालय के प्रावधान के साथ मुख्य भवन का विस्तार, द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढऩे के लिए पोर्च, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय युक्त प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी रूम एवं रिटायरिंग रूम, स्टेशन भवन के आंतरिक व अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर साइनेज का प्रावधान, लिफ्ट तथा 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है ।