खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे भीलवाड़ा के लोग

X

विकास के नाम पर भीलवाड़ा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन पहली बरसात इन दावों की पोल खोलते नजर आ रही है। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था यातायात व्यवस्था और पानी निकासी के हालात देखकर तो नहीं लगता कि कहीं कोई विकास हो रहा है भीलवाड़ा शहर में शनिवार को मात्र 2 इंच पानी गिरा लेकिन हालात बाढ़ जैसे हो गए।



शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर हो या नेहरू रोड सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया छोटे वाहन पानी में फंस गए ,अंडर ब्रिज के हालात यह है कि वह लबालब तालाब की तरह भरे है और हादसों को न्योता दे रहे है नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 लक्ष्मी नगर की स्थिति देखकर तो नहीं लगता कि यह शहरी क्षेत्र है,यहां सड़कों के हालात तो देखिए लोग अपने जूतो को हाथ में लेकर निकलने को मजबूर है


भीलवाड़ा के विकास को यह नजारे आईना दिखाते हुए नजर आ रहे है लेकिन मोटी चमड़ी के नेताओं को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उनकी बड़ी सरकारी गाड़ियों पर इसका असर दिखाई नहीं देता जिससे आम आदमी का दर्द भी वह समझ नहीं पाते हैं

Next Story