पहले महापौर बने राकेश पाठक: आज से कहिए नगर निगम भीलवाड़ा... शहर के विकास को गति मिलने की उम्मीद!

X

भीलवाड़ा। नगर परिषद अब नगर निगम में तब्दील हो गई है। इस संबंध में सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और सचिव सुरेश कुमार ओला ने यह आदेश जारी कर दिए है।


भीलवाड़ा में नगर परिषद से नगर निगम बनने के सभापति राकेश पाठक अब शहर के पहले महापौर हो गए है। महापौर बनने के बाद हलचल से बातचीत करते हुए पाठक ने कहा कि निगम बन जाने से शहर के विकास में गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज स्वायत्त शासन विभाग ने आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए नगर निगम में क्रमोन्नत किया है। केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं होती हैं, वह नगर निगम के स्तर पर क्रियान्वित होती हैं।



गौरतलब है कि भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने की घोषणा राज्य के वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश बजट में की थी, इस घोषणा के बाद भीलवाड़ा के लोगों में खुशी थी।

Next Story