भीलवाड़ा नगर निगम को बड़ी राहत: सीवरेज पानी की बिक्री से हर महीने होगी डेढ़ करोड़ की कमाई

भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा के राजस्व को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। निगम ने जयपुर की डिजायर एनर्जी कंपनी के साथ एक अहम डील की है, जिसके तहत निगम को हर महीने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी होगी। यह डील शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से निकलने वाले पानी को लेकर की गई है।
निगम और कंपनी के बीच हुए अनुबंध के तहत डिजायर एनर्जी भीलवाड़ा के एसटीपी से 16 रुपए प्रति केएलडी (किलो लीटर प्रति दिन) की दर से ट्रीट किया गया पानी खरीदेगी। यह डील न केवल नगर निगम की राजस्व स्थिति को मजबूत करेगी बल्कि यह राजस्थान में अब तक का सबसे ऊंचे दर पर किया गया अनुबंध भी है। राज्य में अब तक 5 से 6 रुपए प्रति केएलडी की दर से पानी बेचा जाता रहा है।
एसटीपी की क्षमता और नई शुरुआत
भीलवाड़ा के नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कुल क्षमता 30 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) है। जिंदल समूह को पूर्व में पानी देने के बावजूद अभी भी प्लांट की भरपूर क्षमता है, जिसे अब डिजायर एनर्जी को बेचा जाएगा। इससे निगम को हर महीने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए तक की स्थायी आय हो सकती है।
मेयर और आयुक्त की पहल रंग लाई
मेयर राकेश पाठक और आयुक्त हेमाराम चौधरी की सक्रियता और प्रयासों से यह डील संभव हो पाई है। करीब एक साल से चल रही बातचीत और प्रक्रिया के बाद अंततः राज्य सरकार ने भी प्रस्ताव पर अनुमति जारी कर दी है।
मेयर राकेश पाठक ने कहा, "हमारी प्राथमिकता थी कि नगर निगम के लिए एक स्थायी राजस्व स्रोत तैयार किया जाए ताकि शहर के विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।"
वहीं आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया, "राजस्थान में पहली बार इतनी ऊंची दर पर पानी बेचने का यह अनुबंध हुआ है। यह पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा।"
निगम के लिए आर्थिक संजीवनी
यह डील नगर निगम भीलवाड़ा के लिए एक आर्थिक संजीवनी के रूप में देखी जा रही है। गंदे पानी से आमदनी का यह मॉडल पर्यावरणीय दृष्टि से भी लाभकारी है और आने वाले समय में अन्य नगर निगमों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
