भीलवाड़ा- रोडवेज बस में चढ़ते यात्री की जेब से पार हो गये 50 हजार

भीलवाड़ा- रोडवेज बस में चढ़ते यात्री की जेब से पार हो गये 50 हजार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में चोर उचक्कों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। बदमाश नित नई वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड से सामने आई, जहां एक यात्री की जेब से 50 हजार रुपये पार हो गये। वारदात, तब हुई, जब यात्री बस में चढ़ रहा था।

सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, मध्यप्रदेश के रतलाम में गौशाला रोड निवासी अशोक जैन पुत्र जयंतिलाल जैन यहां अपनी रिश्तेदारी में आये थे। गुरुवार को जैन, भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां वे चित्तौडग़ढ़ जाने के लिए वहां खड़ी बस में चढऩे लगे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कोई उचक्का जैन की पहनी हुई जींस पेंट की जेब से 50 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। वारदात का पता चलने पर जैन ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उचक्के तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।

Next Story