एक्शन मोड में भीलवाड़ा पुलिस,: रात साढे ग्यारह बजे से सुबह 5 बजे तक होगी रात्रि गश्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे मॉनिटरिंग

रात साढे ग्यारह बजे से सुबह 5 बजे तक होगी रात्रि गश्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे मॉनिटरिंग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रात्रि में बढ़ती चोरियों व आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस गश्त पर उठ रहे सवालों को लेकर भीलवाड़ा पुलिस अब एक्शन मोड में है। पुलिस अधीक्षक ने रात्रिगश्त को और मजबूत बनाने के लिए आदेश जारी किया है। इसी के तहत अब प्रत्येक थाना इलाके में रात साढ़े ग्यारह से सुबह पांच बजे तक गश्त की जायेगी। साथ ही रात्रि गश्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे। पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी ने रात्रिगश्त को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिले के जिले के प्रमुख कस्बों व राजमार्गों पर वारदातों की रोकथाम, वाहन चोरी, लूट, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व प्रभावी इंसदादी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने रात्रि पुलिस गश्त व्यवस्था को नियोजित किया है।

सीओ और एसएचओ सुनिश्चित करेंगे प्रभावी गश्त

जिले के सभी सीओ व एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रात्रिकालिन गश्त सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वृत और थानों में पदस्थापित प्रत्येक स्टाफ सप्ताह में कम से कम 1 दिन रात्रीकालीन गश्त अवश्य करें। रात्रीकालीन गश्त में एक पिकेट पर कम से कम 02 कांस्टेबल आवश्यक रूप से लगाने होंगे। साथ ही एसएचओ रात्रि गश्त में जाने वाले जाब्ते को पहले ब्रीफ करने के बाद रवाना करेंगे। इसके अलावा गश्त की सूची हर दिन रात आठ बजे तक पुलिस नियंत्रण कक्ष को भिजवानी होगी।

एक अधिकारी व चार जवान थानों में रात्रि में स्ट्राइक फोर्स का करेंगे कार्य

आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक थाने में एक अधिकारी और चार जवान रात्रि में वर्दी में मौजूद रहेंगे, जो रात्रि में स्ट्राइक फोर्स का कार्य करेंगे। यह ड्यूटी रोटेशन से प्रतिदिन लगाई जायेगी।वृत्त भीलवाड़ा शहर और सदर के थानों के अतिरिक्त सभी थानाधिकारी बारी-बारी से सम्पूर्ण वृत्त क्षेत्र में सुपरवाईजरी अधिकारी के रूप में रात्रिगश्त करेगें। साथ ही रात्रि गश्त में लगे पुलिस बल और थाने पर मौजूद स्ट्राईक फोर्स को चैक कर रोजनामचा में रपट दर्ज करेंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को करनी होगी मॉनिटरिंग

जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर वाईज-वृताधिकारी वृत वाईज नियत समय पर गश्त चैकिंग करेंगे । जनरल चैकिंग ऑफिसर गश्त के दौरान क्षेत्र के थानों पर पहुंच थाने में मौजूद पुलिस बल, स्ट्राईक फोर्स, संतरी व हवालात को चैक करने के साथ ही रपट रोजनामचा में दर्ज करेंगे। सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने-अपने सैक्टर के वृत्त थानों की रात्रिगश्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।

रात साढ़े ग्यारह बजे शुरु होगी गश्त

पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा है कि रात्रीकालीन गश्त प्रतिदिन रात 11.30 से सुबह 5 बजे तक की जायेगी। गश्त प्रभारी को गश्त के दौरान अपने साथ हथियार भी साथ रखना होगा।

बाजारों व कस्बों में होगी पैदल गश्त

सभी थानों पर रात्रीकालीन पैदल गश्त रात 11.30 से सुबह 5 बजे तक मुख्य बाजार, कस्बो में करनी होगी। इसके अलावा जिन थानों पर रात्रीकालीन गश्त के लिए होमगार्ड का जाब्ता उपलब्ध करवाया जाता है, वो होमगार्ड भी रात्रि में गश्त पर भेजे जायेंगे।

कोचिंग व कैफे सेंटर के आस-पास कड़ी चौकसी

पुलिस थाना क्षेत्र के कोचिंग सेंटर, कैफे सेंटर, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मुख्य बाजार एवं स्कूल कॉलेजों के आस पास के क्षेत्रो में पुलिस को प्रभावी गश्त की जायेगी। ताकि महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

Next Story