भीलवाड़ा पुलिस का 24 घंटे में बड़ा एक्शन, अफीम और अवैध हथियार पकड़े, आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा। जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुर थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटों में अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, स्थायी वारंटी और धोखाधड़ी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2.444 किलो अफीम, अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त कर कई वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
इस कार्रवाई से नशा तस्करों, हथियार तस्करों और फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
एनएच-48 पर नशा तस्करी का भंडाफोड़
थाना पुर पुलिस ने एनएच-48 पुर पुलिया के नीचे कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों प्रकाश पुत्र शिवनारायण कुमावत निवासी वार्ड 15 तम्बोलिया मंदसौर मध्यप्रदेश, अर्जुन पुत्र रमेशचन्द्र निवासी साखतली थाना सीतामऊ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को रोका। तलाशी में उनके पास से 2.444 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गहन अनुसंधान जारी है।
अवैध हथियार के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार
गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे सदर थाना क्षेत्र चित्तौड़गढ़ निवासी महेन्द्र पुत्र मदन रेगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। आरोपी जिला चित्तौड़गढ़ का वांछित अपराधी निकला, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
धोखाधड़ी के मामलों में दो गिरफ्तार
थाना पुर के पुराने धोखाधड़ी प्रकरणों में दो आरोपियों सूरजमल पिता मोहनलाल कुमावत निवासी खोडीप थाना निकुंभ, जुनैद बोहरा पिता जुजर बोहरा वल्लभभाई पटेल मार्ग नीमच सिटी जिला नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
5 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
थाना पुर के 5 अलग-अलग प्रकरणों में 5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी अर्जुन पुत्र कैलाशचन्द्र चांवरिया निवासी हरिजन बस्ती नंदराय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
यह थे पुलिस टीम में शामिल
थाना प्रभारी कन्हैयालाल, सहायक उप निरीक्षक जमनालाल, ताराचंद यादव, जितेंद्र सिंह अनिल कुमार राकेश कुमार जगदीश।
