भीलवाड़ा-: युवक को अगवा कर गंभीर मारपीट करने के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

युवक को अगवा कर गंभीर मारपीट करने के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली पुलिस ने समेलिया फाटक क्षेत्र से एक युवक को अगवा कर उसके साथ गंभीर मारपीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों में धन्नालाल जाट, शंकरलाल जाट और राधेश्याम जाट शामिल हैं।

यह थी वारदात

कोतवाल सुनील चौधरी के मुताबिक, 17 सितंबर की शाम करीब 6 बजे, माधोपुर निवासी 60 वर्षीय रामलाल ने रिपोर्ट दी कि उनका बेटा लक्ष्मण जाट, जो रीको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज में काम करता है, को धनराज जाट ने मिलने के बहाने बुलाया। लक्ष्मण को समेलिया फाटक छोडक़र आरोपी चला गया। कुछ समय बाद धनराज जाट और अन्य तीन व्यक्ति बिना नंबर की सफेद कार में आए और लक्ष्मण को जबरदस्ती कार में डालकर सरिया, गुप्ती, लाठी और फेट से बुरी तरह पीटा।

मारपीट से लक्ष्मण के दोनों हाथ-पैर टूट गए और सिर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे मृत समझकर समेलिया स्कूल के पास फेंक दिया। घटना की सूचना रामलाल को पुलिस द्वारा दी गई और पीडि़त को अस्पताल ले जाया गया।

धरपकड़ के लिए गठित की टीम

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन कर तलाश शुरु की गई। टीम में एएसआई सत्यकाम, कांस्टेबल विनोद, अजय कुमार व रज्जाक को शामिल किया गया।

ये आरोपित हुये गिरफ्तार

बनका खेड़ा निवासी धन्नालाल जाट 35 पुत्र भैरूलाल, सालरिया निवासी शंकरलाल जाट 37 पुत्र काशीराम, और माधोपुर निवासी राधेश्याम जाट 29 पुत्र देवीलाल को अपहरण व मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Story