फेकआईडी बनाकर युवकों को फंसा साइबर फ्रॉड करने वाले दो युवक गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

भीलवाड़ा बीएचएन। मंगरोप थाना पुलिस ने फेक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मामले की अग्रिम जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला को सौंपी गई है।
मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि फेक आईडी बनाकर युवकों को जाल में फंसाकर उनसे साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। पुलिस ने जांच में उनके इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और सिम के आधार पर इन युवकों की पहचान की।
इसके बाद पुलिस ने भक्त कॉलोनी निवासी संजय सिंह पुत्र बाबूसिंह गहलोत और रामनगर, गुवारड़ी निवासी शिवराज नाथ पुत्र किशन नाथ को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। इनके पास से मोबाइल बरामद हुए । प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये आरोपित देशभर के कई युवकों के साथ फ्रॉड कर चुके थे। खास बात यह है कि फ्रॉड करने के बाद ये आरोपित, पीडि़त युवकों के नंबर भी ब्लॉक कर देते थे।
पुलिस ने इनके पास से कई आधार कार्ड, मोबाइल सिम और अन्य संदिग्ध सामग्री भी जब्त की। आरोपितों के खिलाफ एएसआई जोगेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
