भीलवाड़ा UIT लॉटरी विवाद: सहायक अभियंता रविश श्रीवास्तव APO

भीलवाड़ा । यूआईटी लॉटरी प्रकरण में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। राजस्थान सरकार के नगरीय विकास विभाग ने सहायक अभियंता रविश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से APO कर दिया है। हालांकि, इस फैसले के पीछे प्रशासनिक कारण बताये जा रहे हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार, रविश श्रीवास्तव को अभी नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है और उन्हें जयपुर सचिवालय में तैनात किया गया है। आदेश आने तक उन्हें जयपुर नगर विकास विभाग में हाजिरी देनी होगी।
श्रीवास्तव यूआईटी की ऑनलाइन लॉटरी के मुख्य सूत्रधार रहे हैं। इसी लॉटरी के दौरान लगातार विवाद और गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं। उच्च न्यायालय में लॉटरी प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए याचिका भी दायर की गई थी। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने लॉटरी की जांच के लिए टीम गठित की थी।
हालांकि जांच टीम ने लॉटरी प्रक्रिया वाले सॉफ्टवेयर को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बावजूद भीलवाड़ा की जनता ने लगातार विरोध प्रदर्शन किए, और ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों की बात सामने आई।
यूडीएच मंत्री जब्बर सिंह ने इस मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अब सहायक अभियंता रविश श्रीवास्तव का APO किया जाना जनता के नजरिए में इसी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।
