बुलेट ट्रेन से भीलवाड़ा होगा कनेक्ट ! सालमपुरा में बनेगा स्टेशन

भीलवाड़ा । टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अब हम बुलेट ट्रेन से जुड़ने की ओर एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली से होते हुए बुलेट ट्रेन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा से अहमदाबाद जाएगी।
यह परियोजना भीलवाड़ा के उद्योगों के लिए एक वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। लोकसभा सचेतक, भीलवाड़ा सांसद और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और सर्वे एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। यह भी जानकारी मिली है कि बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन भीलवाड़ा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सालमपुरा गांव में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से भीलवाड़ा के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
भीलवाड़ा जिले में 85.5 किलोमीटर में ट्रैक बनेगा। इसके लिए 34 गांवों में 161.045 हेक्टेयर जमीन अवाप्त की जाएगी। इसमें 100.८२ हेक्टेयर निजी खतेदारी और 60.22 हैटेयर सरकारी जमीन है। दिल्ली से अहमदाबाद तक ८८६ किलोमीटर ट्रैक पर 13 स्टेशन प्रस्तावित है। इनमें राजस्थान में ७ स्टेशन बनेंगे। दिल्ली से बुलेट ट्रेन रवाना होकर जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ उदयपुर, डूंगरपुर होकर गुजरात में अहमदाबाद जाएगी। बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड ३५० किलोमीटर प्रति घंटा होती है जबकि अन्य ट्रेनों की अधिकतम स्पीड ही 135 किमी तक है। बुलेट ट्रेन 4.30 घंटे में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा देगी जबकि सामान्य ट्रेन में 12 से 14 घंटे लगते हैं। एनएचएसआरसीएल के तत्कालीन संयुक्त महाप्रबंधक (स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं पर्यावरण) मार्तंड सिंह राठौड़ ने 2021 में यहां जन सुनवाई की थी। तब ग्रामीणों की आपत्तियां ली और मुआवजा आदि के बारे में भी बताया था। सर्किल रेट ( डीएलसी) का शहरी क्षेत्र में दो गुना और ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
इन गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा:
भीलवाड़ा जिले के कई गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह अधिग्रहण विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है।
लांबा, आदर्श नगर, मादेड़ा, अमरपुरा, रुपाहेली, नगजी काखेड़ा, जालखेड़ा, आपलियास, गरबलिया का खेड़ा, कंवलियास, सनोदिया, बागा का खेड़ा। कुंडिया कलां, भवानीपुरा, रायला, लांबिया कलां, नानकपुरा, भांड की बावड़ी, नीम का खेड़ा, दांता, माली खेड़ा, स्टेशन नगर, संतोकपुरा, मालोला, पांसल। कीरखेड़ा, गुढ्ढा, मेजा और जीपियां गांवों में भी जमीन का अधिग्रहण होगा।
भीलवाड़ा तहसील के सुरास, सालमपुरा, पुर, बीलियां खुर्द, बोरड़ा, नाथडिय़ास, खैराबाद, कान्याखेड़ी, मोहनपुरा, सगतपरिया और ओज्याड़ा गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।