भीलवाड़ा में अब बाज की तरह आसमान से होगी निगरानी: अपराधियों पर रहेगी ड्रोन की पैनी नजर
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस समय के साथ अपनी तकनीकों को उन्नत कर रही है और अब सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हाई रेजोल्यूशन ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। अब तक जहां पुलिसकर्मी सीसी टीवी कैमरे से निगरानी करते थे, वहीं अब बाज की तरह आसमान से अपराधियों व ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर नजर रखी जायेगी। इन ड्रोन को ड्रैगन का नाम दिया गया है जो कि शहर के आसमान में उड़ते हुए नजर आएंगे और इनमें लगे कैमरों से सीधा टेलीकास्ट अभय कमांड सेंटर में होगा।
लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन में सहूलियत होगी- एसपी सिंह
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अभय कमांड सेंटर पहले से कैमरा से इंटीग्रेटेड है । कैमरे की मदद से सब मॉनिटर किया जाता है । कैमरे की लोकेशन फिक्स है पर ड्रोन को सहूलियत के हिसाब से मूव कर सकते हैं । अभी तक जो ड्रोन थे, उसको लोकल अधिकारी देख पा रहे थे, लेकिन अब ड्रोन को अभय कमांड से इंटीग्रेटेड कर दिया है । उस से हॉकआई व्यू भी मिलेगा और कई किलोमीटर तक ऊंचाई से देख पाएंगे और मौके पर जो अधिकारी है उन्हें तुरंत इनपुट मिल जाएगा। इससे आने वाले दिनों में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में सहूलियत आएगी