बड़ा हादसा टला: महेश शिक्षा सदन में रात में बरामदा गिरा, दिन में होती घटना तो...
X
By - राजकुमार माली |11 Aug 2024 8:21 AM IST
भीलवाड़ा (संपत माली) नेहरू रोड स्थित महेश शिक्षा सदन में बीती रात एक बरामदा भरभरा कर ढह गया गनीमत रही की ये घटना दिन में नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार मैं शिक्षा सदन स्कूल में बीती रात को धमाके के साथ लंबा चौड़ा बरामदे का एक हिस्सा ढह गया। उसे समय वहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था
इस संबंध में मौके पर मौजूद ठेकेदार ने बताया कि तोड़ने के कारण बरामदा गिरा जबकि सूत्रों का कहना तोड़फोड़ की कोई कार्रवाई नहीं चल रही थी। इस संबंध स्कूल प्रबंधन से संपर्क का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
Next Story
