श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में बड़ा हादसा , सामुदायिक भवन ढहा 4 की मौत, कई गंभीर घायल

श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में बड़ा हादसा , सामुदायिक भवन ढहा 4 की मौत, कई गंभीर घायल
X

नाथद्वारा । श्रीनाथजी की नगरी केटीमेला में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे दबे 9 और मजदूरों को मंगलवार सुबह निकाला गया। सभी की हालत काफी चिंताजनक बताई है।

नाथद्वारा के टीमेला गांव में मेघवाल समाज का सामुदायिक भवन का निमार्ण चल रहा हे सोमवार रात 11 बजे भवन की छत अचानक तेज धमाके के साथ नीचे गिर गई। छत के गिरने से 13 मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें से 3 मजदूरों के शव रात 1 बजे निकाल लिए गए। वहीं, एक और मजदूर का शव रात करीब 3 बजे निकाला गया। हादसे में कालू लाल मेघवाल, शांति लाल मेघवाल, भगवती लाल मेघवाल और भंवर लाल मेघवाल की मौत हो गई ।टीमेला के ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले नए बन रहे सामुदायिक भवन की छत डाली गई थी। सोमवार रात करीब 11 बजे वहीं काम कर रहे 13 मजदूर भवन के अंदर छत को चेक करने के लिए गए। इसी दौरान पूरी छत नीचे ढह गई और सभी दब गए।

Next Story