नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: मिनी ट्रक से 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुये एक मिनी ट्रक से 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद प्लास्टिक कारोबारियों में खलबली मच गई। कई लोग अपने ठिकानों से भूमिगत हो गये।
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत ने बताया कि नगर परिषद की टीम सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री को लेकर सतत निगरानी कर रही थी। इसी के तहत आज एमएलवी कॉलेज के नजदीक एक मिनी ट्रक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसमें 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक मिली, जिसे जब्त कर ट्रक को रोक लिया गया। गहलोत ने बताया कि यह प्लास्टिक नागौरी प्लास्टिक के यहां से मांडलगढ़ के भंडारी स्टिल नामक प्रतिष्ठान पर भेजी जा रही थी।
गहलोत ने बताया कि भंडारी स्टिल प्रतिष्ठान के संचालक से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ था। गहलोत ने बताया कि उच्चाधिकारियों से आगे जैसे निर्देश प्राप्त होंगे, कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई में होमगार्ड के जोरावर सिंह, नगर परिषद के जमादार छोटू चन्नाल भी स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ थे।