करेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11.54 लाख का अवैध गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

करेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11.54 लाख का अवैध गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल। करेड़ा थाना पुलिस ने गांजे की अवैध खेती और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बागोलिया स्थित एक खेत से 11 लाख 54 हजार 700 रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

थाना प्रभारी पूरणमल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बागोलिया के पास स्थित खेत में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। इस पर टीम गठित कर तुरंत दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति लक्षणलाल गांजा अपने कब्जे में लिए मिला, जिसकी तलाशी लेने पर 270 ग्राम तैयार गांजा बरामद हुआ।

इसके अतिरिक्त खेत में गांजे की अवैध खेती करते हुए 99 हरे गीले पौधे पाए गए, जिनका कुल वजन 38.040 किलोग्राम निकला। पुलिस ने समस्त गांजा और पौधों को जब्त करते हुए मौके से लक्षणलाल को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 11 लाख 54 हजार 700 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई को गांजे की तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Tags

Next Story