बड़ी वारदात- लॉकर से 90 लाख 50 हजार रुपये चोरी, सकते में आया गृहस्वामी

बड़ी वारदात- लॉकर से 90 लाख 50 हजार रुपये चोरी, सकते में आया गृहस्वामी
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर कोतवाली इलाके से एक चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां हरणी कलां में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में स्थित लॉकर से 90 लाख 50 हजार रुपये चोरी हो गये। वारदात का पता चला तो गृहस्वामी सकते में आ गया। उसने अपने स्वर्गीय भतीजे की बेटी, जिसे उसने बेटी बनाकर घर में रखा था, उस पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये केस दर्ज करवाया है। यह बड़ी राशि गृहस्वामी ने जमीन बैचकर प्राप्त की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरणी कलां निवासी बक्षुलाल 67 पुत्र औंकार जाट के घर यह वारदात हुई। पुलिस ने बताया कि जाट ने तीन माह पहले हजारी खेड़ा में अपनी खातेदारी जमीन कोठारी को बैची थी। इस जमीन के सौदे से उसे एक करोड़ रुपये मिले। जाट ने यह राशि अपने घर में स्थित लॉकर में रख दी थी। जाट, परिवार को जब भी रुपयों की आवश्यकता होती, इसी लॉकर से राशि निकाल कर देते थे। लॉकर की चॉबी जाट की पत्नी सायर देवी के पास रहती थी। दो जून को जाट ने लॉकर से नौ लाख, पचास हजार रुपये निकाले थे, तब राशि सुरक्षित थी। इसके बाद 11 जून को जाट ने जब लॉकर चैक किया तो उसमें रखे 90 लाख 50 हजार रुपये रुपये नहीं मिले। राशि गायब देखकर जाट सकते में आ गया। जाट ने शंका जाहिर की कि उसने अपने भतीजे स्व. शंकर जाट की पुत्री पूजा को बेटी बनाकर अपने घर में रखा था, जो एक साल से बक्षु के घर पर ही थी। वह 10 जून को अपने ससुराल चली गई। बक्षु ने आरोप लगाया कि उसने पारिवारिक स्तर पर जानकारी की तो पता चला कि यह राशि पूजा ही लॉकर से चुराकर लेकर गयी है। पूजा के साथ अन्य पारिवारीक सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है । पुलिस ने इस चोरी को लेकर केस दर्ज किया है। इसकी जांच कोतवाल राजपाल सिंह स्वयं कर रहे हैं।

Tags

Next Story