BLO और चुनावी अधिकारियों को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने मानदेय किया दोगुना

BLO और चुनावी अधिकारियों को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने मानदेय  किया दोगुना
X

राजस्थान सहित देश के 9 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे SIR अभियान के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO सहित चुनावी कार्यों से जुड़े कई पदों का मानदेय बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 2015 के बाद पहली बार की गई है।चुनाव आयोग ने BLO का वार्षिक मानदेय 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया है। BLO सुपरवाइजर को अब 12 हजार की जगह 18 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। मतदाता सूची संशोधन के दौरान BLO को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये कर दी गई है।इसके साथ ही आयोग ने AERO और ERO के लिए भी पहली बार सम्मान राशि तय की है। AERO को प्रति वर्ष 25 हजार रुपये और ERO को 30 हजार रुपये देने का निर्णय हुआ है। पहले इन पदों पर कोई अलग मानदेय नहीं मिलता था।




चुनाव आयोग ने कहा है कि ERO, AERO, BLO सुपरवाइजर और BLO निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। इसी मेहनत और भूमिका को देखते हुए उनके मानदेय और मेहनताना बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Tags

Next Story