अलकायदा ग्रुप के नाम से आया मेल: बिहार के CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

बिहार के  CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
X

अलकायदा संगठन के नाम से ईमेल के जरिए सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी ने 16 जुलाई को ही सीएमओ ऑफिस के ईमेल आईडी पर मैसेज भेजकर कहा कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा और बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. इसके बाद सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.यह धमकी भरा मेल [email protected] आइडी से भेजा गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. इस केस की जांच खुद थानाध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे हैं. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस तरह की धमकी भरा मैसेज किसी ने दूसरे को फंसाने के उद्देश्य से ही भेजा है. हालांकि पुलिस फिलहाल उस तक नहीं पहुंच पायी है. लेकिन यह माना जा रहा है कि इस मामले का पटना पुलिस जल्द ही पर्दाफाश कर देगी.

Next Story