गाय से टकराई बाइक, एमपी के युवक की मौत, बांसवाड़ा के दो लोग घायल

गाय से टकराई बाइक, एमपी के युवक की मौत, बांसवाड़ा के दो लोग घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-कोटा हाइवे स्थित कालीरडिय़ा के पास बाइक अचानक सामने आई गाय से टकरा गई। हादसे में मध्यप्रदेश के युवक की मौत हो गई, जबकि बांसवाड़ा जिले के दो लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कड़वा के अनुसार, बीती रात कालीरडिय़ा के नजदीक एक बाइक अचानक सामने आई गाय से टकरा गई। बाइक पर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रावटी निवासी संतोष 25 पुत्र रामचंद्र देवदा, बांसवाड़ा जिले के पाटन निवासी सुरेश 20 पुत्र लक्ष्मण निनामा व महुड़ा निवासी हरीश 18 पुत्र टीटा सिंघार सवार थे। हादसे में ये तीनों घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां संतोष देवदा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरेश व हरीश को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी हादसे की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।

Next Story