बाड़मेर-जैसलमेर सहित 4 जिलों में ब्लैक आउट जारी, ये सुरक्षा से जुड़ा जरूरी कदम कलेक्टर टीना डाबी

बाड़मेर-जैसलमेर  सहित 4 जिलों में ब्लैक आउट जारी,  ये सुरक्षा से जुड़ा जरूरी कदम कलेक्टर टीना डाबी
X


राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रविवार रात ब्लैकआउट रहा। जैसलमेर में शाम 7.30 बजे से सुबह 6 बजे तक, बीकानेर में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक, श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्योदय तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।

जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं रहा, लेकिन स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी रहेगी। परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रहेगी। हनुमानगढ़ में भी ब्लैकआउट के आदेश वापस ले लिए गए हैं। हालांकि रेड अलर्ट की स्थिति में पूरे जिले में तत्काल ब्लैकआउट लागू किया जाएगा।

उधर, युद्ध के हालात को देखते हुए राजस्थान में रद्द की गई 16 ट्रेनों और आंशिक रूप से रद्द 11 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से फिलहाल फ्लाइट संचालन बंद है।



जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी चाहे वो घर की हो, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल फ्लैशलाइट या वाहन की हेडलाइट का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम सुरक्षा कारणों के चलते उठाया जा जाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देश की स्वेच्छा से पूरी तरह पालना करें। यह सिर्फ एक प्रशासनिक आदेश नहीं, बल्कि हम सबकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ जरूरी कदम है।

जैसलमेर में भी ब्लैक आउट, डीएम ने जारी की अपील सभी लाइटें बंद रखें

जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने यह संदेश जारी किया है कि जिले के सभी नागरिक एहतियातन ब्लैकआउट के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा है कि सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों की बिजली बंद रखी जाए। बाहर की रोशनी, स्ट्रीट लाइट्स, और यहां तक कि मोबाइल की फ्लैशलाइट तक का उपयोग न किया जाए। डीएम ने बताया कि “जैसलमेर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर आज रविवार 11 मई को सांय 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है। सभी अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखें।”

Live Updates

  • 11 May 2025 5:06 PM

    राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कुछ जगहों पर मिले मिसाइल और ड्रोन के टुकड़े

    किस्तान की ओर से शनिवार सुबह भी पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में ड्रोन और मिसाइल दागी गई, जिन्हें हवा में नष्ट कर दिया गया। उसके टुकड़े सीमावर्ती इलाकों के गांवों में मिल रहे हैं। रविवार को भारतीय सेना ने जैसलमेर में मिले बम को निष्क्रिय कर दिया।

    इसके बाद प्रशासन ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया साथी बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट और जोधपुर में भी सभी बाजार तत्काल प्रभाव से बंद करवाए गए। सामरिक महत्व के जोधपुर में कल रात ब्लैकआउट की अवधि बढ़ा दी थी। 

Tags

Next Story