भीलवाड़ा में आज रात 8.15 से 8.30 बजे तक ब्लैक आउट, घबराएं नहीं आमजन

भीलवाड़ा में आज रात 8.15 से 8.30 बजे तक ब्लैक आउट, घबराएं नहीं आमजन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में आज रात 8.15 बजे से 8:30 बजे तक पंद्रह मिनट ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान बिजली बंद की जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लैकआउट किया जाएगा, जिसमें आमजन की पूर्ण रूप से सहभागिता के साथ आपातकालीन जरूरतों को छोडक़र शेष बिजली तंत्र को कुछ समय के लिए बंद कर ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की जाएगी। समस्त आमजन इस समय अपने घरों एवं आसपास की लाइट्स ऑफ करके ब्लैकआउट को सफल बनायें।

यह करना होगा

ब्लैकआउट का सायरन बजते ही सभी दुकानें, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घर, सभी तरह के वाहनों की लाइटें बंद करनी होंगी।

ब्लैकआउट के दौरान सडक़ों व अन्य जगहों पर जीरो मूवमेंट रहेगा। यानि वाहन व आमजन जहां हैं, वहीं खड़े रहेंगे। मकानों की सभी लाइटें बंद करनी होंगी। खिड़कियां व पर्दे बंद करने होंगे। ब्लैकआउट की समाप्ति की जानकारी दोबारा सायरन बजाकर दी जाएगी।

Next Story