पाकिस्तान की नापाक हरकत...: राजस्थान-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में धमाके, भारतीय सेना दे रही जवाब,सांबा में ड्रोन से हमला; दो नागरिकों की मौत,फिरोजपुर में 3 झुलसे

राजस्थान-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में धमाके, भारतीय सेना दे रही जवाब,सांबा में ड्रोन से हमला; दो नागरिकों की मौत,फिरोजपुर में 3 झुलसे
X

नई दिल्ली । पहलगाम हमले के बाद लगातार आतंकियों का समर्थन कर रहा पाकिस्तान (I बाज नहीं आ रहा। गुरुवार देर शाम भारत को टारगेट बनाकर किए गए ड्रोन, मिसाइल और फाइटर प्लेन (Pakistan Fighter Plane) के हमले में पाकिस्तानी को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। भारतीय सेना द्वारा जवाबी हमले में पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट में भारी तबाही मचाने की खबर है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को कैंसल कर दिया है। वहीं रक्षामंत्री और गृहमंत्री सेना और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

U

पाकिस्तान ने सांबा, आरएस पुरा, अरनिया सेक्टर में बॉर्डर पर गोलाबारी की है। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सिलीकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल में गोले बरसाए। भारी गोलाबारी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। मोहरा के पास गोलाबारी से बचने की कोशिश में नर्गिस बेगम नाम की एक महिला की मौत हो गई। पुंछ के लोरन निवासी मोहम्मद अबरार की भी मौत हो गई। आईबी और एलओसी पर गोलाबारी के चलते सरहदी गांवों के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया है। एहतियात के तौर पर तमाम सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाजें

राजस्थान के पोखरण में धमाके की आवाजें सुनी गई है। पूरे श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

26 जगहों पर नजर आए पाकिस्तानी ड्रोन

जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं।

फिरोजपुर में घर पर ड्रोन गिरा, 3 झुलसे; करतारपुर कॉरिडोर से 20KM दूर धमाके


फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने से घर में आग लग गई। यहां 3 लोग जख्मी हो गए।

पंजाब में अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में हमला कर दिया है। पाकिस्तानी ड्रोन घुसे तो आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही उड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान लगातार ड्रोन भेज रहा है।

फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय ड्रोन गिरा, घर की लाइट जल रही थी। वहीं गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से 20 किमी दूर तेज धमाका हुआ है।

हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।


गुरुदासपुर में धमाके की सूचना

जैसलमेर में पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए गए। गुरुदासपुर में धमाके की खबर आ रही है।


नाकाम

जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया है।

श्रीनगर में हुआ 10 विस्फोट

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास 10 विस्फोट हुआ है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

अवंतीपोरा में मार गिराया गया ड्रोन

कश्मीर घाटी में भी ड्रोन हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में एक ड्रोन को मार गिराया गया। कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया।

अखनूर में भी हुए धमाके

अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने पर धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।

पाकिस्तान ने दागी मिसाइलें, सभी हवा में नष्ट

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान ने 15 से अधिक मिसाइलें दागीं है। भारतीय सेना ने सभी हवा में मार गिराया है। वहीं राजौरी में भी ड्रोन को मार गिराया गया है।

ब्लैकआउट, पूरे शहर में सायरन की आवाजें

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट, पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

उन्होंने लिखा कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।

Tags

Next Story