BLO से मारपीट, सरपंच पति पर मुकदमा दर्ज – नानसा जागीर की घटना

BLO से मारपीट, सरपंच पति पर मुकदमा दर्ज – नानसा जागीर की घटना
X


भीलवाड़ा /रायपुर हलचल।जिले के नानसा जागीर गांव में बBLO के साथ सरपंच पति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित कर्मचारी की रिपोर्ट पर रायपुर थाना पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन गुर्जर ने बताया कि BLO (शिक्षक) धर्म सिंह मीणा गांव के राजपूत मोहल्ले में घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे सरपंच पति रामचंद्र सालवी ने मीणा पर रात में पत्र बांटने और अलग-अलग जानकारियां जुटाने का दबाव डाला।

धर्म सिंह मीणा ने बताया कि उन्होंने अधिकारीयों की अनुमति का हवाला देते हुए सरपंच पति से इसमें दखल न देने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सरपंच पति ने कथित रूप से मीणा के साथ मारपीट कर दी।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story