नेहरु विहार में मिला लापता समाचार पत्र विक्रेता का शव, फैली सनसनी

नेहरु विहार में मिला लापता समाचार पत्र विक्रेता का शव, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। दो दिन से लापता समाचार पत्र विक्रेता की लाश शहर की नेहरु विहार कॉलोनी में मिली है। इस घटना से कॉलोनी के बाशिंदों में सनसनी फैल गई। खास बात यह है कि लापता होने से पहले इस युवक ने अपना मोबाइल और बाइक भी परिचित के पास छोड़ दी थी। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट नहीं है। फिल्हाल मौत को संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने जांच शुरु कर दी।

भीमगंज थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बीएचएन को बताया कि सुभाषनगर निवासी सुंदर लखारा 38 समाचार पत्र विक्रेता था। दो दिन पहले वह अपना मोबाइल और बाइक एक परिचित के पास छोडऩे के बाद लापता हो गया था। परिजनों ने लखारा की तलाश भी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इस बीच, शुक्रवार शाम को लोगों ने नेहरु विहार के सेक्टर 16 में खाली मकान के बाहर एक युवक की लाश पड़ी देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेते हुये मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। मृतक की पहचान लापता समाचार विक्रेता सुंदर लखारा के रूप में कर ली गई। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी का कहना है कि लखारा के शरीर पर कोई चोट नहीं है। उन्होंने बताया कि सुंदर शराब का नशा करता था। पुलिस मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच कर रही है।

बता दें कि नेहरु विहार कॉलोनी में पूर्व में तीन से चार हत्यायें हो चुकी है और कई बार शव भी मिल चुके हैं।

Next Story