बीएसएनएल की 4.6 टन केबल चोरी का पर्दाफाश , तीन आरोपी गिरफ्तार

बीएसएनएल की 4.6 टन केबल चोरी का पर्दाफाश , तीन आरोपी गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर से चोरी कर लाई गई BSNL विभाग की 4610 किलोग्राम (4.6 टन) अंडरग्राउंड केबल को एक कंटेनर से जब्त किया है। कंटेनर दिल्ली की ओर जा रहा था, जहां यह केबल कबाड़ी को बेची जानी थी। इस मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

नाकाबंदी में पकड़ा गया संदिग्ध कंटेनर

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि निंबाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश सीमा पर जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान नीमच की ओर से आ रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया गया। जांच में कंटेनर के अंदर काले रंग की मोटी केबल के कटे हुए टुकड़े मिले, जिन पर ‘S.I.I.L SILVASSA 1997 1200 PRS 0.4 MM DOT’ अंकित था।

BSNL की सरकारी केबल निकली

पुलिस जांच में पाया गया कि कंटेनर में लदी केबल BSNL कंपनी की अंडरग्राउंड केबल है। ये केबल 2.5 से 3 इंच मोटी और करीब 25-26 फीट लंबाई के टुकड़ों में थी। कुल वजन 4610 किलोग्राम मापा गया। केबल के साथ कटर उपकरण भी बरामद किए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह केबल चोरी की गई है। कंटेनर और सामग्री को धारा 106 बीएनएसएस 2023 के तहत जब्त किया गया।

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, दिल्ली बेचने जा रहे थे केबल

पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक बलवान सिंह पुत्र रामसिंह नाई (निवासी झज्जर, हरियाणा), साथी असलम पुत्र सगीर खान (निवासी बुलंदशहर, यूपी, हाल पश्चिम दिल्ली) और शाहरूख पुत्र लंडन खान (निवासी कासगंज, यूपी, हाल पश्चिम दिल्ली) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी केबल को संभाजीनगर, महाराष्ट्र से चोरी कर लाए थे और दिल्ली में कबाड़ी को बेचने की योजना थी।

संभाजीनगर पुलिस भी पहुंची निंबाहेड़ा

BSNL के उच्चाधिकारियों और महाराष्ट्र पुलिस से जब निंबाहेड़ा पुलिस ने संपर्क किया तो यह पुष्टि हुई कि केबल की चोरी को लेकर संभाजीनगर में मामला दर्ज है। जानकारी मिलते ही संभाजीनगर पुलिस भी जांच के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंची। अब यह केस राज्य के दो पुलिस थानों की संयुक्त जांच का विषय बन गया है।

चोरी का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी महबूब खान

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस केबल चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड महबूब खान निवासी दिल्ली है। वह हवाई यात्रा से महाराष्ट्र जाकर गिरोह के सदस्यों को चोरी की योजना बनाकर देता है। वह पहले भी संभाजीनगर में छह वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस बार सातवीं बार की गई चोरी में गिरोह निंबाहेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

चोरी का तरीका भी बेहद सुनियोजित

गिरोह के सदस्य हाईवे के किनारे की केबल काटने के लिए जैकेट, हेलमेट, रिफ्लेक्टर और बेरियर लगाकर ट्रैफिक डायवर्जन करते हैं ताकि लोग उन्हें सरकारी कर्मचारी समझें और किसी को चोरी की भनक तक न लगे। इसी चालाकी से वे कई बार पुलिस की नजरों से बच निकलने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता ने उन्हें धर दबोचा।

Tags

Next Story