प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलता रहेगा बुलडोजर- भारद्वाज

X

भीलवाड़ा। राजस्थान में गंभीर अपराधियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई जारी रखेगी और बुलडोजर भी चलता रहेगा। भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने आज यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और उनके अवैध निर्माणों को तोडऩे से सरकार पीछे नहीं हटेगी। प्रदेश में दुष्कर्मों के बढने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, पिछली सरकार के मुकाबले भाजपा शासन में ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में तो ऐसे अपराधों की संख्या काफी थी और इनमें लगातार अब गिरावट आ रही है।

Next Story