उत्तराखंड में भीषण हादसा: खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत... 21 घायल
पौड़ी। पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुए एक भीषण बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक ही गांव के एक दंपत्ति, एक मां-बेटा शामिल हैं। बस पौड़ी से देलचौंरी जा रही थी। हादसे में स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में उपचार को लेकर व्यवस्थाएं जुटाई। वहीं, पांच 108 व चार एंबुलेंस को उपचार व रेस्क्यू में तैनात किया।
जनपद पौड़ी के पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिस व प्रशासन के मुताबिक, पौड़ी से एक बस देलचौंरी को जा रही थी। जो दोपहर करीब तीन बजे क्यार्क व चूलधार के बीच अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। जिससे जो हो सकता, सभी मदद के लिए आगे आए।