बिजनेसमैन को दो करोड़ की फिरौती की धमकी: वॉट्सऐप पर बदमाशों के संदेश से हड़कंप

वॉट्सऐप पर बदमाशों के संदेश से हड़कंप
X

अजमेर में एक उद्योगपति को वॉट्सऐप पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र में कारोबार करने वाले बिजनेसमैन यशवंत शर्मा ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

उद्योगपति के फोन पर आया था अनजान नंबर

शिकायत के अनुसार 29 नवंबर को यशवंत शर्मा के फोन पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। पहचान न होने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके कुछ देर बाद उसी नंबर से धमकी भरे मैसेज आने लगे।

गोली मारकर कान साफ करने की धमकी

पहले मैसेज में लिखा था कि उन्हें कॉल की रिंग सुनाई नहीं दे रही है और गोली चलाकर कान साफ करने की बात कही गई। इसके बाद एक और संदेश भेजा गया जिसमें उद्योगपति और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

आपके सीने में गोली मारेंगे, नजरअंदाज किया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा

मैसेज में आगे लिखा था कि भगवती मशीन टूल्स से आपने काफी पैसा कमा लिया है, अब हमारी बारी है। दो करोड़ रुपये की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि अगर इसे हल्के में लिया गया तो सीधे ऊपर जाने की तैयारी कर लेना।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस साइबर जांच और नंबर ट्रेसिंग में जुटी है। सुरक्षा के मद्देनजर उद्योगपति के आसपास पुलिस की निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।

Next Story