व्यापारी के मुनीम ने रच डाली लूट की झूंठी कहानी,: साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4.33 लाख रुपये बरामद

साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4.33 लाख रुपये बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की वारदात पुलिस जांच में फर्जी निकली। लूट की झूंठी पटकथा लिखने के जुर्म में पुलिस ने आरोपित मुनीम व उसके साथी को गिरफ्तार कर 4 लाख 33 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है।


मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले यानि एक सितंबर को बरुं दनी निवासी व्यापारी अंकित कुमार पुत्र गोविंदकुमार सोमाणी ने थाने में रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त को उसने अपने मुनीम विनोदकुमार को मांडलगढ़ स्थित एसबीआई शाखा से चैक से रुपये निकलवाने के लिए भेजा था। दोपहर बारह से एक बजे के बीच विनोद कुमार ने व्यापारी को फोन से बताया कि वह रुपये लेकर कोतवाल का खेड़ा कंजर बस्ती के पास से गुजर रहा था, तभी एक महिला ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और कंजर बस्ती में भाग गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की। पुलिस टीम ने संदिग्धों के साथ ही वारदातस्थल जहां लूट की घटना होना बताया गया, उसके आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही 100 से अधिक सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन लूट जैसा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने मुनीम की गतिविधियों को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ की। इस पर मुनीम टूट गया और उसने अपने साथी विनोद बैरागी के साथ झूंठ की कहानी रचते हुये सूचना देना कबूल किया। इन दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से कंजर बस्ती कोतवाल का खेड़ा के पास पहुंच कर खाली बैग को पटक दिया और लूट की झूंठी कहानी सुनाई। पुलिस ने आरोपित मुनीम बागीत निवासी विनोद कुमार 25 पुत्र कैलाश बैरागी व हिंगोनिया निवासी नरेश 24 पुत्र भंवरलाल अहीर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही से 4 लाख 33 हजार 500 रुपये भी बरामद कर लिये।

Next Story