पीएचईडी की मुख्य राइजिंग लाइन को तोडकर चोरी से अवैध कनेक्शन लिया, एफआईआर दर्ज

पीएचईडी की मुख्य राइजिंग लाइन को तोडकर चोरी से अवैध कनेक्शन लिया, एफआईआर दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पीएचईडी की मुख्य राइजिंग लाइन को तोडक़र चोरी से अवैध कनेक्शन लेने का मामला सहायक अभियंता ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि सहायक अभियन्ता पीएचईडी उत्पादन प्रेमचन्द रेगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार को पुर रोड स्थित पीएचइडी कैंपस में स्थित मुख्य पम्प हाउस से शिव कॉलोनी, हाजी मंजिल सगस किराणा स्टोर की गली, सपना बाटिका, महाराज की होटल की गली एवं पुलिस लाइन को जाने बाली मुख्य राइजिंग लाइन के निरीक्षण के दौरान पुर रोड़ स्थित कांची होटल के पास पेट्रोल पंप पर अवैध कनेक्शन होना पाया गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पंप में 15 एमएम नॉन डोमेस्टिक केटेगिरी में तुलसी देवी पत्नी अशोक कुमार इंडियन पेट्रोल पंप के नाम से जल संबंध जारी किया गया। जो कि मुख्य वितरण लाइन से लिया जाना चाहिये था, लेकिन पेट्रोल पंप धारक द्वारा उक्त जल संबंध 250 एमएम एसी पे्रेशर मुख्य इाइजिंग लाइन को तोडक़र चोरी से अवैध कनेक्शन लिया गया। उक्त पेट्रोल पंप धारक ने मुख्य राइजिंग लाइन को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story