अंगुठी खरीदने आये, ले उड़े दो सौ ग्राम सोना, युवती व अधेड़ ने दिया वारदात को अंजाम

अंगुठी खरीदने आये, ले उड़े दो सौ ग्राम सोना, युवती व अधेड़ ने दिया वारदात को अंजाम
X

भीलवाड़ा /चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। अंगुठी खरीदने के बहाने सर्राफा शॉप पर आई एक युवती व अधेड़ व्यक्ति 200 ग्राम सोना ले उड़े। वारदात, कपासन में हुई। इसके बाद चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा में नाकाबंदी करवाई गई। फिल्हाल इन दोनों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कपासन स्थित शीतल ज्वैलर्स पर गुरुवार दोपहर बारह बजे एक युवती के साथ एक अधेड़ व्यक्ति पहुंचा। इस दौरान शॉप पर नंदलाल सिरोया थे। उन्हें इस युवती व अधेड़ ने अंगुठी दिखाने के लिए कहा। व्यापारी उन्हें अंगुठी दिखाने में व्यस्त हो गया, तभी युवती व अधेड़ ने अंगूठी देखने के बहाने बॉक्स से 200 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिये। ये आभूषण डिब्बे में रखे थे। वारदात को अंजाम देकर दोनों वहां से रफूचक्कर हो गये। व्यापारी को वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज निकाले, जिनमें ये दोनों आरोपित कैद मिले। पुलिस ने युवती व अधेड़ को पकडऩे के लिए चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा जिले में नाकाबंदी करवाई। फिल्हाल दोनों ही आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग पाये। युवती जींस-टीशर्ट पहने हुई थी।

Tags

Next Story