पिता की भस्मी विसर्जित करते जाते समय कार ट्रक से टकराई पुत्र की मौत सात घायल, 2 गंभीर

पिता की भस्मी  विसर्जित करते जाते समय कार ट्रक से टकराई पुत्र की मौत सात घायल, 2 गंभीर
X

भीलवाड़ा/जहाजपुर( हलचल). देवली मार्ग पर अमरवासी के निकट आज ओवरटेक के प्रयास में कार्ड ट्रैक के बीच में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि साथ अन्य लोग घायल हो गए । बताया गया कि पिता की बस में को विसर्जित करने के लिए जाते समय यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार जहाजपुर क्षेत्र के पंचांग पुर ग्राम में रहने वाले भुवनाराम गुर्जर कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी सभी क्रिया कर्म के बाद पिता की पत्नी को बहाने के लिए कर से बीसलपुर जा रहे थे अमरवासी पेट्रोल पंप के निकट ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में कर ट्रक से जा टकराई जिससे भुवन राम गुर्जर के पुत्र गोपाल की मौके भारी मौत हो गई जबकि साथ अन्य लोग घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि तेजमल गुर्जर और घीसू गुर्जर की हालत गभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया है।

Next Story