कार ने दो नाबालिगों और एक महिला को मारी टक्कर, 2 की मौत

X
सीकर । सीकर में भीषण सड़क हादसा हो गया। मुकुंदगढ़ रोड पर हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई। फॉर्च्यूनर गाड़ी ने दो नाबालिगों और एक महिला को टक्कर मार दी। लक्ष्मणगढ़ के बलारा थाना क्षेत्र का मामला है। दिसनाउ निवासी जयपाल और गौतम की मौत हो गई। जबकि महिला गुमान कंवर गंभीर रूप से घायल हुई है। फॉर्च्यूनर में एयरबैग खुलने से दंपति और अन्य सकुशल है।
Next Story
