जौगणिया माता के दर्शन कर भीलवाड़ा लौट रहे बुजुर्ग की कार में लगी आग, मचा हडक़ंप

भीलवाड़ा बीएचएन। जौगणियां माता के दर्शन करने के बाद अपनी डस्टन कार से भीलवाड़ा लौट रहे बुजुर्ग की कार में अचानक आग लग गई। बुजुर्ग ने कार को साइड में खड़ा कर दिया। इसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिससे कार जलकर राख हो गई। घटना बड़लियास में हुई। आग पर ग्रामीणों ने टैंकरों की मदद से काबू पाया।
बड़लियास थाने के दीवान रिषीराज ने बताया कि सुभाषनगर निवासी देवीसिंह राजपूत 70 मंगलवार को जोगणियां माता के दर्शन करने के बाद कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे। बड़लियास में नायरा पेट्रोल पंप से आधा किलोमीटर दूर चलती कार में अचानक धुंआ निकलने लगा। इसके चलते सिंह ने कार को साइड पर खड़ा कर दिया और वे बाहर निकल आये। इसके बाद कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे कार जल गई। इस घटना से आस-पास मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। लोगों ने जो भी साधन मिला उससे आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। इसबीच टैंकर भी मौके पर बुला लिये, जिससे आग पर काबू पा लिया गया। आग से कार पूरी तरह जल गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।