नवजात शिशु को जंगल में लावारिस छोड़ने का मामला, कुमाता और पिता गिरफ्तार

भीलवाड़ा। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड महादेव मंदिर के जंगल में लगभग 20 दिन के नवजात शिशु को पत्थरों से दबाकर और मुंह में फेविस्टिक लगाकर लावारिस हालत में छोड़ देने का मामला सामने आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मांडलगढ़ थाना पुलिस ने कुमाता महिला और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
23 सितंबर 2025 को सूचना मिली कि अज्ञात कुमाता ने शिशु को जंगल में छोड़ दिया। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल शिशु को एमजीएच अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया। सीताकुण्ड महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शम्भुलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 222/2025, धारा 93 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई
आसपास के CCTV फुटेज और पिछले 20 दिनों में अस्पतालों में हुई डिलीवरी की जानकारी जुटाई गई।
जांच के दौरान कुमाता और उसके पिता को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि अवैध जन्म को छिपाने के लिए उन्होंने शिशु को जंगल में छोड़ दिया।पिता के सहयोग से कुमाता से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
सोशल मीडिया और स्थानीय प्रतिक्रिया
घटना ने सोशल मीडिया पर आग भड़काई। लोग कुमाता और उसके पिता की कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता भी जता रहे हैं।
