धूमड़ास के युवक की मौत को लेकर हत्या का केस दर्ज, पत्नी पर लगा जहर देकर मारने का आरोप

धूमड़ास के युवक की मौत को लेकर हत्या का केस दर्ज, पत्नी पर लगा जहर देकर मारने का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन । सदर थाने के धूमड़ास गांव के युवक मदन की मौत को लेकर शनिवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब उसी की पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगा। यह आरोप मृतक के भाई ने इस्तगासे से सदर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में लगाया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सदर थाने के दीवान जेपी शर्मा ने बीएचएन को बताया कि धूमडास निवासी मदन 22 पुत्र नंदा गाडरी की 3 जून को सल्फोस की गोली के सेवन से हालत बिगड़ गई थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। छह जून को उपचार के दौरान उसने महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।

इसके बाद शनिवार को मृतक के भाई नारायण गाडरी ने कोर्ट के इस्तगासे से सदर थाने में केस दर्ज करवाया। इसमें मृतक की पत्नी टीना पुत्री कैलाश गाडरी को आरोपित बनाया गया। नारायण ने टीना पर आरोप लगाया कि उसने ही मदन को जहर की गोलियां खिला दी थी। तीन जून को हुई इस घटना से पहले एक जून को ही टीना अपने पीहर से ससुराल आई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story