आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर व 4 सिपाहियों पर केस दर्ज, शराब की दुकान निरस्त कराने की धमकी देकर अवैध राशि मांगने व डीवीआर ले जाने का आरोप

आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर व 4 सिपाहियों पर केस दर्ज, शराब की दुकान निरस्त कराने की धमकी देकर अवैध राशि मांगने व डीवीआर ले जाने का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आबकारी थाना गंगापुर के सर्किल इंस्पेक्टर व चार सिपाहियों के खिलाफ करेड़ा पुलिस ने होटल से डीवीआर चुराने व होटल संचालक से उसके अंकल की शराब दुकान निरस्त कराने की धमकी देकर अवैध राशि की मांग करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि करेड़ा निवासी श्यामलाल पुत्र रोशनलाल टांक का एक परिवाद जांच के लिए 12 जून को करेड़ा थाने को प्राप्त हुआ। कि टांक की बीज गोदाम चौराहा, करेड़ा में जनता होटल है। चार जून की रात करीब दस बजे आबकारी थाना गंगापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद खींची व चार सिपाही, परिवादी के जनता होटल पर आये। तब होटल पर कर्मचारी थे। जिनसे होटल का लॉक खुलवाया । अंदर गये। इसके बाद कर्मचारियों ने परिवादी को फोन कर होटल बुलवाया। इस पर वह होटल पर गया तो रेस्टारेंट में लगे सीसी टीवी कैमरे के डीवीआर खोलकर अपने कब्जे में लेकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। परिवादी का आरोप है कि आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर ने परिवादी के अंकल की करेडा में स्थित शराब की दूकान को निरस्त कराने की धमकी दी। साथ ही दुकान निरस्त नहीं करने की एवज में परिवादी से अवैध राशि की मांग की। इस परिवाद पर पुलिस ने जांच की। गवाहों के बयान कलमबद्ध किये। इस जांच से उक्त घटना घटित होना पाई गई। इसके चलते पुलिस ने आबकारी वृत्त गंगापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद खींची व 4 सिपाहियों पर केस दर्ज किया है।

Next Story