टोल प्लाजा पर अब नहीं चलेगी नकदी, 1 अप्रैल से सिर्फ फास्टैग और UPI से हो सकेगी एंट्री

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 Jan 2026 11:52 AM IST
जयपुर । टोल प्लाजा पर अब नकदी नहीं चलेगी. 1 अप्रैल से सिर्फ फास्टैग और UPI से एंट्री हो सकेगी. हाईवे जर्नी पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में अहम फैसला है. 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद हो जाएगा. सरकार का मानना है इस फैसले से न सिर्फ यात्रा आसान होगी. बल्कि समय,फ्यूल और पैसे की भी बचत होगी.
केंद्रीय सड़क,राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी.उमाशंकर ने कहा कि भारत तेजी से डिजिटल इकॉनमी की ओर बढ़ रहा. पहले UPI से टोल भुगतान की सुविधा शुरू की,जिसे पंसद किया. अब सरकार का टोल प्लाजा पर कैश भुगतान पर रोक का फैसला है.
Next Story
