शहर में चेन स्नेचिंग- होटल से खाना खाकर लौट रहे व्यक्ति से पता पूछने के बहाने लूट ली 4 तोला की नवाबी चेन
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । शहर में बदमाश बेखौफ हैं। वे, जब जहां चाहे लूट को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही दो बदमाशों ने होटल से खारा खाकर घर लौट रहे एक प्रौढ़ व्यक्ति से बस स्टैंड का रास्ता पूछने के बहाने 4 तोला की नवाबी चेन लूट ली। पीडि़त ने बदमाशों का काफी दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। राजीव गांधी उद्यान रोड पर हुई वारदात को लेकर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कंचन विहार निवासी 47 वर्षीय योगेंद्र सिंह मेहता यूनिक रिसोर्ट से खाना खाकर राजीव गांधी उद्यान रोड माताजी के मंदिर से रात साढ़े दस बजे घर की ओर जा रहे थे। सूर्य नमस्कार मूर्ति के सामने 20-22 साल के दो युवक खड़े थे, जिन्होंने मेहता को रोका। दोनों ने उनसे बस स्टैंड का रास्ता पूछा। इसी दौरान एक बदमाश ने झपट्टा मारकर मेहता के गले में पहनी चार तोला की नवाबी चेन तोड़ ली और पार्क में भागे। मेहता उनके पीछे लव गार्डन तक भागे और एक बदमाश को दबोच भी लिया। लेकिन यह बदमाश भी पीडि़त मेहता को धक्का देकर भाग गया। इसके बाद चौखी ढाणी तक मेहता ने बदमाशों का दुबारा पीछा किया, लेकिन इस बार वे बाइक पर बैठकर भाग छूटे। मेहता ने वारदात की रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।