चेनस्नेचर ने किया खुलासा-: मौज-शौक पूरा करने के लिए कर रहा था चेनस्नेचिंग, आरोपित 3 दिन रिमांड पर, जौधपुर जायेगी पुलिस

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर, ब्यावर, चित्तौडगढ़ सहित अन्य शहरों में चेन लूट की 25 वारदातों को अंजाम देने के बाद सुभाषनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चेनस्नेचर जौधपुर के पूनमचंद उर्फ पीयूष ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे, मौज-शौक पूरे करने के लिए इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसे कतई विश्वास नहीं था कि पुलिस उसे पकड़ लेगी।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, थाने के कांस्टेबल निहार सिंह ने 13 मार्च को जान की परवाह किये बगैर शातिर चेनस्नेचर जौधपुर की बैरवा भाकर भीलबस्ती का रहने वाला पूनमचंद्र उर्फ पीयूष 29 पुत्र जगदीश को दबोचा था। उसे पुलिस ने चेनस्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपित ने भीलवाड़ा के सुभाषनगर में 6, कोतवाली में 2, भीमगंज 4 वारदातों के साथ ही चित्तौडगढ़़ सदर थाना इलाके में एक, ब्यावर सिटी, साकेत नगर, ब्यावर, गंज थाना अजमेर , थाना दरगाह अजमेर , कृश्चिनगंज अजमेर , अलवर गेट, रामगंज थाना सर्किल में कुल 25 वारदातें कबूली। उसके खिलाफ पहले से 20 मुकदमें विभिन्न शहरों में दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
इस बीच, पकड़े गये आरोपित को पुलिस ने संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है। इसबीच आरोपित ने कबूल किया है वह अपने मौज-शौक पूरे करने के लिए चेनस्नेविंग की वारदातें कर रहा था। आरोपित ने यह भी खुलासा किया कि उसने एक प्रेमिका भी रखी है। उस पर भी खर्चा करता है। आरोपित ने पूछताछ में यह भी कहा कि उसे विश्वास नहीं था कि पुलिस उसे पकड़ लेगी। वह फोन भी साथ नहीं रखता है। पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान के लिए पुलिस टीम जौधपुर जायेगी।