क्रिकेट में जीत पर बवाल,: दुकानों में आग लगाई, पेट्रोल बम फेंके,लाठीचार्ज , भारी पुलिस फोर्स तैनात

महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे लोगों के जुलूस पर अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है की भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर समुदाय विशेष के लोग पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में भी पत्थरबाजी जारी है और कुछ लोग हथियारों के साथ भी नजर आ रहे हैं।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि गुस्साए लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर आगजनी को और भड़का दिया। माहौल में फैले तनाव को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके अलावा, हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। मौके पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालात को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौके पर बुलाया गया है। वर्तमान में पुलिस हालात को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।