LIVE: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कर रहे हे संबोधित
भीलवाडा । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव कार्य क्रम में प्रदेशवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही पत्रकारों के हेल्थ कवरेज आरजेएचएस योजना एवं प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलेट का विमोचन किया ।कार्यंक्रम के दौरान ई-गर्वनेन्स, चिकित्सा ऐप लॉन्च किया जाएगा इसी के साथ राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री भजनलाल समारोह स्थल पर पहुंचे और लोगों का अभिनंदन किया।
एमएलवी कॉलेज में बनाए गए अस्थाई हेलिपैड पर कुछ देर बाद कम पहुचेंगे। वंहा से वे सीधे समारोह स्थल आएंगे । राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सीएम शर्मा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
मुख्य घोषणाएं और योजनाएं:
पत्रकारों के लिए ‘आरजेएचएस' हेल्थ कवरेज योजना लॉन्च
फायर एनओसी प्रक्रिया होगी सरल
हरित अरावली विकास परियोजना के दिशा-निर्देश जारी
नए जिलों में डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) का गठन
अन्नपूर्णा भंडार योजना के नए दिशा-निर्देश
प्रत्येक जिले की ‘पंचगौरव बुकलेट' का विमोचन
ई-गवर्नेंस को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ‘ई-गवर्नेंस अवार्ड' प्रदान करेंगे
चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का समय बढ़ाया जाएगा, अब सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे.
Live Updates
- 28 March 2025 7:36 AM
समारोह स्थल पर पुलिस ने लोगों के पास से काले कपड़े व धूम्रपान की सामग्री ले जाने पर लगाई पाबंदी
- 28 March 2025 6:41 AM
समारोह स्थल पर पार्षदों को जाने से रोकने पर महापौर और पुलिसकर्मियों में हुई नोकझोंक
- 28 March 2025 6:27 AM
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ देर बाद भीलवाड़ा पहुंचेंगे । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने हेलीपेड का जायजा लिया। बैरवा के साथ पूर्व सांसद सुभाष बहेेेेेेेड़िया, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, रामलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर आदि मुख्यमंत्री के अगवानी के लिए हेलीपेड पर मौजूद है।