भीलवाड़ा को ब्राह्मणी नदी से मिलेगा पानी, मांडलगढ़ में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने मांडलगढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को पीने के पानी की समस्या से मुक्त करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ को ब्राह्मणी नदी से जोड़ा जाएगा और इस योजना पर काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत धार्मिक स्थलों के जयकारों के साथ की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यक्रमों को जनता से जोड़ा गया है और विकास कार्यों को कैसे पूरा किया जा सकता है, यह समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से देखा गया है।

भजनलाल ने कहा कि दो साल पहले विकास और सेवा के कार्यों का संकल्प लिया गया था, जिसे सरकार पूरा कर रही है। इन शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए 322 करोड़ रुपए का शिलान्यास और 300 करोड़ रुपए की नींव रखी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा के विधायकों द्वारा मांगे गए कार्य पूरे किए गए हैं और अब तक जिले में लगभग तीन हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने 101 गांव और ढाणियों को सड़क से जोड़े जाने की जानकारी दी।

भजनलाल ने कहा कि बीगोद को त्रिवेणी संगम के रूप में विकसित किया जाएगा और धनोप माता, चलानिया भैरू में भी विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में किए गए वादों में लगभग 70 फीसदी पूरे हो चुके हैं। 8 करोड़ रुपए की लागत से भीलवाड़ा-पीथास-देवगढ़ सड़क मार्ग का कार्य भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पानी की समस्या दूर करने का काम सबसे पहले शुरू किया गया। प्रदेश के 17 जिलों में पानी की समस्या को दूर करने का कार्य चल रहा है। ब्राह्मणी नदी को चित्तौड़ होते हुए भीलवाड़ा लाने पर भी काम चल रहा है।
उन्होंने किसानों के लिए बिजली देने, 150 रुपए का बोनस देने, और रोजगार, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाने के कामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दो साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ और चार लाख लोगों को रोजगार देने का वादा पूरा किया जा रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने स्वागत करते हुए उन्हें फड़ चित्रकारिता भेंट की

। इस मौके पर जोगणिया माता शक्तिपीठ विद्यालय के छात्रों ने भी मुख्यमंत्री की गर्मजोशी से अगवानी की।

इससे पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न जानकारियां भी ली। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्षेत्रीय विधायक के आवास पर पहुंचे है। जहां उनका विधायक और उनके परिवार के साथ ही अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की ।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ग्रामीण सेवा समाधान शिविर का अवलोकन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान का विकास का सपना देख था जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के काम विपक्षी पार्टी पचा नहीं पा रही है।
मांडलगढ़ क्षेत्र हुए विकास कार्यों की बुकलेट का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद दामोदर अग्रवाल व अन्य नेताओं ने विमोचन किया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, श्रीचंद कृपलानी, विधायक अशोक कोठारी, लालाराम बैरवा, गोपाल खण्डेलवाल, गोपीचंद मीणा, संजय जैन के साथ ही जिले भर के विधायक, भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के दौरान विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की नीतियों और विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि आम आदमी भाजपा का कभी भी नेता बन सकता है लेकिन कांग्रेस में त्रिमूर्ति गांधी की चाकरी करने वाले ही सांसद, विधायक और नेता बनते है ।
